LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कोडरमा जिला हुआ कोरोना मुक्त

  • जिला मलेरिया पदाधिकारी ने दी जानकारी कहा अब भी लोगों को सतर्क रहने की अपील

कोडरमा। कोडरमा जिलावासियों के लिए राहत की खबर है। कोडरमा जिला कोरोना मुक्त हो गया है। फिलहाल जिले में कोरोना के एक भी मरीज नहीं हैं। उक्त जानकारी जिला मलेरिया पदाधिकारी सह जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि करीब 15 दिनों से जिले में एक भी कोरोना मरीज नहीं है। जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है। उन्होंने बताया कि कोडरमा जिले के लिए यह हर्ष की बात है कि फिलहाल जिले में एक भी कोरोना के पॉजिटिव मरीज नहीं है।


उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोडरमा सहित राज्य व देश से कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। जिले को कोरोना मुक्त बनाये रखने के लिए पहले से ज्यादा सतर्क, सावधान व जागरुक होने की जरुरत है। इसलिए लोगों को कोरोना से बचने के लिए एहतियात बरतने की जरुरत है। लोग मास्क पहने, सामाजिक दूरी का अनुपालन करने के साथ-साथ भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे। कोविड अनुरुप व्यवहार का अनुपालन कर कोरोना से अपना व अपने परिवार का बचाव किया जा सकता है। लोगों की सतर्कता औऱ सावधानी से जिला भी कोरोना से मुक्त रहेगा।

Please follow and like us:
Hide Buttons