LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कोडरमा : उप विकास आयुक्त ने किया पदभार ग्रहण

कोडरमा। कोडरमा के नए उप विकास आयुक्त ने रूप में मंगलवार को लोकेश मिश्र ने पदभार ग्रहण किया। लोकेश मिश्र ने आर रॉनिटा से पदभार लिया। इस दौरान निवर्तमान उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा ने फुलों का गुलदस्ता देकर लोकेश मिश्र का स्वागत किया और साथ ही उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। मौके पर नए डीडीसी लोकेश मिश्र ने कहा कि जिले में विकास योजनाओं को गति दी जाएगी। सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आम नागरिकों को जोड़ा जाएगा। इस दौरान निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास प्रसाद, स्थापना उप समाहर्ता पारस यादव, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जिला परिवहन पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी वैद्यनाथ उरांव व अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons