कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन हॉस्पिटल बनेगा डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल
उपायुक्त की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में हुआ निर्णय
हॉस्पिटल में ऑक्सीजन पाइप लाइन युक्त बेड की होगी सुविधा
कोडरमा। कोविड-19 संक्रमण के बचाव और रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तत्परता के साथ कार्य रही है। वैसे तो जिले में कोविड संक्रमण का दर में कमी आयी है, इसके बावजूद कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। ताकि कोविड मरीजों को आवश्यक चिकित्सीय सुविधा जिले में ही मिल सके। इसी कड़ी में सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समिति द्वारा सीएसआर की बैठक आहूत की गयी। बैठक में कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन के अस्पताल में 50 पाइप लाइन ऑक्सीजन युक्त बेड बनाने पर विचार-विर्मश किया गया। अस्पताल चलाने हेतु अत्यावश्यक संसाधन जैसे बेड, ऑक्सीजन पाइपलाइन, सिलिंडर आदि सीएसआर मद से उपलब्ध कराने की बात कही गई। इसके लिए उपायुक्त ने क्रय समिति का गठन करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया। साथ ही अगले 10 दिनों के अंदर आक्सीजन पाइपलाइन का कार्य पूर्ण करने की बात कही गयी। इधर, वरीय प्रबंधक सीएसआर हरिश चंद्र सिंह को सीएसआर मद की पिछले तीन सालों का आबंटित राशि एवं .योजनावार व्यय की गयी राशि का रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ एहेतशाम वकारिब, उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, डीएसपी संजीव कुमार, स्थापना उप समाहर्ता पारस यादव, जिला योजना पदाधिकारी राम निवास पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक व जिला मलेरिया पदाधिकारी सह जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज व अन्य मौजूद थे।