गिरिडीह में दुमका, गोड्डा और राजमहल सीट के लिए पोस्टल बैलेट पेपर से सरकारी कर्मियों ने किया मतदान
गिरिडीहः
सांतवे और अंतिम चरण का मतदान झारखंड के गोड्डा, राजमहल और दुमका में 1 जून को होना है। और तीनों संसदीय क्षेत्र के मतदान की प्रकिया मंगलवार को गिरिडीह प्रशासन ने पोस्टल बैलेट पेपर से शुरु कराया। इस दौरान तीन स्थानों पर दुमका, राजमहल और गोड्डा के लिए मतदान की प्रकिया शुरु कराया गया। इस दौरान मतदान की प्रकिया में तीनों संसदीय क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवानों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी और कर्मियों ने हिस्सा लिया। हालांकि पोस्टेल बैलेट के जरिए मतदान की प्रकिया के पहले दिन पहले पहर में मतदान को लेकर वोटरों में कोई खास उत्साह तो नहीं दिखा। लेकिन दोपहर बाद पुलिस पदाधिकारियों के साथ जवानों और प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ कर्मि मतदान करते दिखे। गिरिडीह प्रशासन की और से मतदान के मतदान केन्द्र समाहरणालय परिसर, न्यू पुलिस लाईन के बैठक कक्ष और पुराने पुलिस लाईन के आईआरबी कैंप में बनाएं गए थे। जहां तीनों संसदीय क्षेत्र के आईआरबी के जवानों के साथ पुलिस जवान मतदान करते नजर आएं।