GeneralLatestकोडरमाझारखण्ड

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की आनलाइन वार्ता

कोरोना से लड़ने के लिए दिये कई सुझाव

कोडरमा। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कोविड महामारी को लेकर बुधवार को कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आनलाइन वार्ता की। वार्ता के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री राहत कोष से जो वेंटिलेटर सभी अस्पतालों में आए हैं, उन्हें टेक्नीशियन द्वारा चालू करवाया जाए। साथ ही सांसद ने आक्सीजन की कमी के कारण हो रही मौतों की तरफ ध्यानाकर्षित करते हुए कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगवाया जाए। सरकार से आग्रह होगा कि कोडरमा के बाझेडीह में स्थित कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन में जो हॉस्पिटल है उसे कोविड सेंटर में तब्दील की जाए जिससे यहां के आमजनों को और भी सुविधा मिले। सभी गांव के कंटेनमेंट जोन में दवा उपलब्ध करवाने की बात भी उन्होने कही। साथ नॉन कोविड वार्ड में भी सभी दवाइयां और उचित सामग्रियों का सरकार की ओर से व्यवस्था की जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि गिरिडीह जिला के राजधनवार प्रखण्ड में भी कोविड सेंटर बनाना अति आवश्यक हैं। सुदूरवर्ती प्रखंडों में किसी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए सभी प्रखंडों में पांच से सात ऑक्सीजन बेड की भी व्यवस्था की जाए और साथ ही साथ डॉक्टरों की निगरानी भी व्यवस्थित की जाए। हजारीबाग के प्रखंड इचाक गांव खुटरा में भी 10 से 15 लोग कोविड के वजह से मारे गए हैं और भी बहुत लोग वहां पर संक्रमित है उनको भी ध्यान देने की जरूरत है और उनके भी प्रखंड में उचित व्यवस्था करने की जरूरत है।

50 बेड से उपर वाले प्राइवेट अस्पताल को कोविड सेंटर बनाने की मांग

सरकारी अस्पताल के अलावे जो भी 50 बेड से उपर के प्राइवेट हॉस्पिटल है उसे भी कोविड सेंटर में तब्दील कर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कराई जाए। वैक्सीन के टीकाकरण प्रचार प्रसार के लिए सभी जन प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि, कार्यकर्ता तथा सभी एनजीओ के लोगों को भी जागरूक करने के लिए आग्रह किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो सके और सुदूरवर्ती क्षेत्र तक लोग इस टीकाकरण का लाभ ले सके। सांसद ने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं विकलांग पेंशन की भुगतान यथाशीघ्र कराने की बात कही साथ ही जन वितरण प्रणाली में मिलने वाले राशन को लोगों तक सही समय पर उपलब्ध कराने ककी भी बात कही। सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच एवं इससे जुड़ी सारी जानकारी की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था होने पर अपने सभी क्षेत्रों में निजी स्तर पर भी ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था मुहैया कराने की बात कही।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons