खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई: डीएसओ
कोडरमा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आच्छादित पीएचएच (लाल राशन कार्ड) एवं अन्त्योदय अन्न योजना (पीला राशन कार्ड) के लाभुकों को पूर्व से 1 रुपये की दर से मिल रहे खाद्यान्न के अलावा अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 किलो खाद्यान्न प्रति व्यक्ति माह मई एवं जून 2021 में निःशुल्क दिया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम बताया कि कार्डधारी अपने जन प्रणाली विक्रेता से निःशुल्क प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्राप्त करेंगे। उन्होंने सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता को निर्देश दिया है कि राशन कार्डधारियों को जो खाद्यान्न मिल रहा है, इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 किलो खाद्यान्न प्रति व्यक्ति माह मई और जून 2021 में निःशुल्क वितरण करें। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि कोई जन वितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरती जाती है, तो उस दुकान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसकी अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी।