LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

खोरीमहुआ एसडीओ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक लोगों के साथ की बैठक

  • छठ पर्व को लेकर सरकार के दिशा निर्देश से कराया अवगत
  • घर पर ही छठ पर्व मनाने का किया आग्रह

गिरिडीह। जिले के धनवार के मनरेगा भवन में मंगलवार को खोरीमहुआ एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में धनवार क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं, जन प्रतिनिधियों, छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों तथा गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक में एसडीओ ने छठ पूजा को लेकर जारी सरकारी दिशा-निर्देश से अवगत कराया। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लोगों से घरों में ही छठ पर्व मनाने को कहा गया। बताया गया कि छठ के दौरान सभी सार्वजनिक जल स्रोतों का उपयोग वर्जित रहेगा। जल स्रोतों के किनारे स्टाॅल लगाने, आकर्षक रोशनी व सजावट करने, बेरिकेटिंग न करने, पटाखे न छोड़ने तथा किसी तरह के कार्यक्रम न करने की अपील की गई। लोगों ने भी यथा संभव सरकारी गाइड लाइन का पालन करने का भरोसा दिया।

बैठक में थे उपस्थित

इस बाबत एसडीओ ने कहा कि झारखंड के मुख्य सचिव के निर्देश पर कोविड-19 को देखते हुए सरकारी गाइड लाइन के तहत अपने घरों में ही छठ पर्व मनाने की बात कही तथा इसका प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करें। मौके पर जमुआ इंस्पेक्टर बिनय राम, धनवार सीओ शशिकांत सिंकर, धनवार थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह, परसन ओपी प्रभारी सुरेश लिंडा, छठ पूजा समिति के बालेश्वर मोदी, भाजपा नेता सुनील अग्रवाल, पवन साव, सुबोध राय, मुखिया संजय साव, रोबिन कुमार, शंकर पासवान, उदय सिंह, अब्दुल गफूर, अभिमन्यु पासवान, सुनील मोदी, अरविंद निषाद, लवकुमार अग्रवाल, मिथलेश रजक, वारिश अंसारी आदि लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons