LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

खंडौली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए दो करोड़ की लागत से बनेगा पावर सब स्टेशन

गिरिडीह व गांडेय विधायक के अलावे मेयर व सांसद प्रतिनिधि ने रखी आधारशीला

गिरिडीह। निर्वाधरूप से पेयजलापूर्ति के लिए गिरिडीह के खंडौली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को अलग पावर सब स्टेशन की जरुरत थी। जिसे देखते हुए एक लंबे अरसे के बाद मंगलवार को नए पावर सब स्टेशन की आधारशीला रखी गई। करीब दो करोड़ की लागत से बनने वाले पावर सब स्टेशन का शिलान्यास ं सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और गांडेय विधायक डाॅ. सरफराज अहमद, नगर निगम के मेयर सुनील पासवान, सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव ने शिलापट्ट में नारियल फोड़ कर किया। मौके पर अतिथियों ने कहा कि इस सब स्टेशन का निर्माण कराना बड़ी चुनौती थी। वन विभाग से एनओसी मिलने के बाद कार्य शुरु कराने का निर्णय लिया गया। जिससे पूरे शहर को निर्बाध पानी आपूर्ति हो सकें। निर्माण पूरा होने के बाद लोगों को पेयजलापूर्ति भी बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के अलावे 35 गांवों को मिलेगी बिजली

इस बीच अधीक्षण अभियंता धनजंय कुमार ने बताया सब स्टेशन से खंडौली के दोनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को पेयजलापूर्ति किया जा सकेंगा। 10 एमबीए के इस सब स्टेशन में एक ट्रांसर्फमर से दोनों प्लांट को पेयजलापूर्ति किया जाएगा। जबकि दुसरे ट्रांसर्फमर से खंडौली के करीब 35 गांवों को बिजली आपूर्ति किया जाना है। कहा कि सब स्टेशन को डाड़ीडीह सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति किया जाना है। शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा नेता मोतीलाल उपाध्याय, बिजली बोर्ड के पदाधिकारी देशराज, सतेन्द्र कुमार और अमित कुमार के अलावे काफी संख्या में दोनों ट्रीटमेंट प्लांट के कर्मी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons