बिरसा किसान सम्मान समारोह योजना के तहत गांवा में किसानों के बीच हुआ केसीसी कर्ज का वितरण
गिरिडीहः
किसान कै्रडिट कार्ड वितरण शिविर का आयोजन गुरुवार को पूरे जिले में आयोजित किया गया। गांवा के प्रखंड सभागार में ही बिरसा किसान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गांवा प्रखंड के 22 किसानों के बीच किसान कै्रडिट कार्ड के तहत कर्ज वितरण किया गया। केसीसी वितरण शिविर के दौरान प्रखंड सभागार में बीडिओ सह सीओ महेन्द्र रविदास, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, प्रमुख ललिता देवी, उपप्रमुख नेहा कुमारी, मुखिया कन्हाई राय, मुन्नी देवी, जमीला खातून, इन्द्रदेव यादव, रुपाश्री सिंह समेत गांवा के कई स्थानीय जनप्रतिनिधी मौजूद थे। मौके पर एसडीएम ने किसानों के बीच केसीसी लॉन वितरण के दौरान कहा कि हर किसानों को सरकार के इस योजना का फायदा उठाना चाहिए। क्योंकि ये योजना पूरी तरह से किसानों के लिए ही है। इसी क्रम में एक किसान ने बैंक प्रबंधक का शिकायत करते हुए कहा कि उन्हें इसी केसीसी कर्ज के लिए बैंक से कई बार घूमा दिया गया है। जबकि उस पर पहले से कोई कर्ज बकाया नहीं है। इसी बात पर एसडीएम धीरेन्द्र सिंह ने बैंक प्रबंधक को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसा शिकायत दुबारा सुनना वो नहीं चाहते। अगर दुबारा शिकायत मिली तो बैंक प्रबंधक के खिलाफ उच्च स्तर पर शिकायत किया जाएगा।