LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

तालाब नुमा गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत

  • खेलने के दौरान हुआ हादसा, परिजन मर्माहत

गिरिडीह। सरिया थाना क्षेत्र के परसिया पंचायत के कुम्हार टोला में तालाब नुमा गड्डे में डुबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे आपस में चचेरा भाई थे। जानकारी के अनुसार छोटी पंडित के आठ वर्षीय पुत्र आयुष कुमार और मुकेश कुमार पंडित के 6 वर्षीय पुत्र साजन कुमार घर से कुछ ही दुरी में खेल रहा रहा था। खेलते-खेलते दोनों बच्चे तालाब नुमा गड्ढे में डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में परिवार वाले दोनों बच्चों को गड्डे से निकालकर बगोदर के सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहाँ डॉक्टरो ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद जहां एक ओर परिवार के सदस्यों को रो रोकर बुरा हाल है वहीं पुरे गांव में मातम छाया हुवा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons