प्रेरणा शाखा का हुआ गठन काजल अध्यक्ष और ममता बनी सचिव
कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा के झुमरी तिलैया शाखा का गठन मंगलवार को किया गया। नई कमिटी का गठन कृतिका मोदी की देखरेख में हुआ। इस दौरान प्रदेश मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने नई कमिटी के सदस्यों की सूची अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल को भेजी। जिसके बाद प्रेरणा शाखा की नई कमिटी पर मुहर लगाई गई। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को इसी माह ऑनलाइन शपथ दिलवाई जाएगी।
सत्र 2020- 21 के लिए दी गई जिम्मेवारी
झुमरी तिलैया पे्ररणा शाखा के सत्र 2020- 21 के लिए काजल गुप्ता को अध्यक्ष, प्रीति केडिया, श्रेया केडिया, वंदना अग्रवाल को उपाध्यक्ष, ममता बंसल को सचिव, दीपिका शर्मा को सह सचिव, मिनी हिसारिया को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई। वहीं कार्यकारिणी में नीतू बंसल, आकांक्षा अग्रवाल, समीक्षा अग्रवाल, निधि पच्चीसिया, रश्मि केडिया, राजेश्वरी सोनी, प्रीति पच्चीसिया, प्रियंका अग्रवाल, रश्मि गुटगुटिया, ज्योति शेखावत, नीता जोशी, रिद्धिमा अग्रवाल, निशा अग्रवाल, खुशबू केडिया को रखा गया है।
आपसी सहयोग से समस्याओं का होगा निदान
इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष काजल गुप्ता व सचिव ममता बंसल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या जैसे मुद्धों पर प्रेरणा शाखा खुलकर काम करेगी। कहा कि विभिन्न सामाजिक गतिविधियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया के पदाधिकारी एवं सदस्य आपसी सहयोग से इसे अमलीजामा पहनाएंगे। इधर नहीं कमेटी के पदाधिकारियों को मारवाड़ी युवा मंच के संयोजक मंडल, पदाधिकारियों, एवं शाखा के सभी सदस्यों ने बधाई दी।
बच्चे के साथ प्रेरणा शाखा ने साझा की खुशियां
प्रेरणा शाख के गठन के बाद नवनिर्वाचित सदस्यों ने झुमरी तिलैया के देवी मंडप रोड स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का राष्ट्रीय कार्यक्रम आनंद सबके लिए के तहत बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान शाखा की अध्यक्ष काजल गुप्ता सचिव ममता बंसल ने बताया कि बच्चे देश के भविष्य हैं। उन्हें स्वस्थ और सुरक्षित रखना हम सबका दायित्व है। कहा कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का सपना हर पराया दुख हो अपना को लेकर कार्य कर रही है। कार्यक्रम के दौरान 31 बच्चे एवं बच्चियों के बीच खाद्य सामग्री, कॉपी, पेंसिल, रबड़ व कोरोना से बचाव के लिए मास्क का वितरण भी किया गया।
ये थी मौजूद
मौके पर मंच की उपाध्यक्ष प्रीति केडिया कोषाध्यक्ष मिनी हिसारिया सह सचिव दीपिका शर्मा कार्यकारिणी सदस्य कृतिका मोदी, निशा अग्रवाल, नीतू बंसल के साथ मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संदीप हिसारिया भी उपस्थित थे!