LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन ने बीडीओ को सौंपा कोविड राहत सामग्री

गिरिडीह। कोरोना के खिलाफ जंग में प्रशासन व आम लोगों को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन लगातार सहयोग कर रही है। इसी के तहत मंगलवार को फाउंडेशन के कार्यकर्ता गावां बीडीओ और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मिलकर राहत सामग्री सहित मेडिकल किट्स सौंपा। राहत किट्स में स्वास्थ्य केंद्र को 6 पीस ऑक्सीमीटर, 6 पीस थर्मल गन, 20 पीस हैण्ड सेनिटाईजर, 200 पीस मास्क, 10 पीस वेपोराइजर, 20 पीस इनहेलर और दवाईयां शामिल है। वहीं फाउंडेशन के कार्यकर्ता ने सेरुआ, मझने और निमाडीह पंचायत के मुखिया को भी ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर प्रदान किया। मौके पर बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि टीकाकरण में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन की टीम का सहयोग काबिलेतारीफ है।

सामाजिक बुराईयों को दूर कर रहा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन

मौके पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के निदेशक ओमप्रकाश पाल ने कहा कि गांवा के सभी ग्राम पंचायतों में कैलाश सत्यार्थी जी की प्रेरणा से बाल मित्र ग्राम संचालित हैं। कहा कि संगठन द्वारा बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, बाल श्रम, बाल विवाह और बाल दुर्व्यापार जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सत्यार्थी फाउंडेशन के कार्यकर्ता गावां के 17 ग्राम पंचायतों में टीकाकरण में मदद भी कर रहे हैं।

ये थे मौजूद

राहत सामग्री वितरण के दौरान मझने मुखिया अजित चैधरी, सेरुआ मुखिया प्रतिनिधि भीम रविदास, निमाडीह मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार, जिला समन्वयक मुकेश तिवारी, सहायक परियोजना पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सुरेन्द्र पंडित, रत्नेश तिवारी, बाल मित्र ग्राम कार्यकर्ता मो आरिफ अंसारी, कृष्णा पासवान, सुरेन्द्र सिंह सिंह, वेंकटेश प्रजापति, सतीश मिस्त्री सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons