कोयला मजदूरों को एकत्रित करने में जूटी भाकपा माले
- विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने बैठक कर मजदूरों की समस्याओं से हुए अवगत
- कहा सीसीएल क्षेत्र में रहने वाले के लिए लड़गी माले
गिरिडीह। मुफ्फसिल क्षेत्र के परातडीह मैदान में शनिवार को भाकपा माले की बैठक हुई। जिसमें मजदूरों को संगठित करने के साथ साथ संगठन को मजबूत कनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा और निशान्त भास्कर ने कहा कि आए दिन साईकिल वाले कोयला मजदूरों को दो तरफा तंग किया जाता है। रोज कमाने के लिए जान जोखिम में डालकर कोयला मजदूर काम करते है। कहा कि सीसीएल क्षेत्र में घर और जमीन है और यहां रहने वालों को सीसीएल बिजली, सड़क व पानी जैसी मूलभुत सुविधाएं देती है। लेकिन उनका आवासीय प्रमान पत्र नही बनता है। जिससे सीसीएल क्षेत्र में रहने वाले छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कहा कि सीसीएल क्षेत्र के रहने वाले लोग चुनाव के समय जनप्रतिनिधियों को वोट देकर उन्हें जिताने का काम करते है, किंतु जितने के बाद जनप्रतिनिधि इनकी लड़ाई नही लड़ते है। कहा कि सरकार बदल गई लेकिन हाल बुरा का बुरा है। भाकपा माले हमेशा ऐसे लोगांे के साथ खड़ा मिलेगा। श्री सिन्हा ने कहा कि जल्द ही सभी मुहल्लों में बैठक कर मजदूरों को संगठित करेंगे और मूलभुत सुविधा के लिए आंदोलन करेंगे। बैठक की अगुवाई मो. कलाम, मो. ताज, मो. सिराज, मो. मुन्ना, मो. शुभान, मो. सलाउद्दीन, मो. शमशेर कर रहे थे।