LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कृषि अध्यादेश के खिलाफ झामुमो ने दिया धरना

गिरिडीह। किसानों से जुड़े तीन कृषि अध्यादेश को संसद के दोनों सदनों से पास होने के विरोध में विपक्षी दलों और किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को झामुमो जिला कमिटी ने टावर चैक पर पास किए गए तीनों अध्यादेशों के खिलाफ धरना दिया। धरना कार्यक्रम की अगुवाई पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने किया। वहीं धरना कार्यक्रम में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और गांडेय विधायक डा सरफराज अहमद भी शामिल हुए। धरने के दौरान कृषि के तीनों अध्यादेश को वक्ताओं ने किसान विरोधी बताते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार अब किसानों व कृषि को भी पूरी तरह से नीजीकरण करना चाहती है। जिन अध्यादेशों से देश के किसानों को नुकसान होगा। उन अध्यादेशों को लाने की कोई जरुरत नहीं थी। सदनों से पास कराने के खिलाफ ही भाजपा से अकाली दल ने रिश्ता तोड़ा। ऐसे में तीनों बिलों का विरोध यूपीए भी लगातार जारी रखेगा। धरने के बाद पार्टी नेताओं ने एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम डीसी को सौंपा।

ये थे मौजूद

धरना कार्यक्रम में झामुमो नेत्री प्रमिला मेहरा, महासचिव महालाल सोरेन, छोटेलाल सोरेन, बरकतअली, मो. हकीम, मुख्तार आलम, मनोज हेम्ब्रम, किशोर वर्मा, संजीव सिन्हा, शाहनवाज अंसारी, मो. इदरीश, सहदेव मुर्मु, बबली मंराडी समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons