जेएसएससी पेपर लीक से नाराज भाजयुमो ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन
- हेंमत सरकार पर जमकर बोला हमला
गिरिडीह। जेएसएससी का पेपर लीक होने से आक्रोशित भाजयुमो ने सोमवार की शाम को सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। इस दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ता झंडा मैदान से पैदल सीएम हेमंत का पुतला लिए निकले और हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए टावर चौक पहुंचे। जहां युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजीत राय के नेतृत्व में हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया।
मौके पर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजीत राय ने कहा कि झारखंड की सत्ता हाथ में लेने के बाद से ही हेमंत सरकार ने राज्य को लूटना शुरू कर दिया और इसी क्रम में जब राज्य के युवाओं का स्वर्णिम भविष्य का वक्त आया, तो जेएससीसी का पेपर लीक हो गया। इससे जाहिर होता है की हेमंत सरकार का कोई नियंत्रण अधिकारियों और कर्मचारियों पर नहीं रह गया है। पुतला दहन में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नुकांत्त, विनय सिंह, कुमार सौरभ, विवेक गुप्ता, मिथुन चंद्रवंशी, ईश्वर दास, आलोक केसरी समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।




