सरिया सीओ के खिलाफ तीन प्रखंडो के पत्रकारों ने दिया धरना, डीसी से कार्रवाई की मांग
गिरिडीहः
सरिया एसडीएम कार्यालय में गुरुवार को इलाके के मीडिया कर्मियों ने धरना देकर सरिया सीओ के खिलाफ प्रदर्शन किया। मीडिया कर्मियों इस धरने को भाजपा, आजसू, कांग्रेस और भाकपा माले के समर्थकों का भी समर्थन मिला। सरिया अनुमंडल के मीडिया कर्मियों का समर्थन बगोदर, बिरनी प्रखंड के मीडिया कर्मियों ने भी किया। धरने में बगोदर के पत्रकार श्रीप्रकाश बरनवाल, कुमार गौरव गुप्ता, धर्मेन्द्र पाठक, शेखर सुमन, संदीप तर्वे, बिट्टु खान, रणवीर बरनवाल भी जुटे। और सरिया सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एक न्यूज चैनल के पत्रकार आदित्य पांडेय के खिलाफ सोशल मीडिया में दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए तीनों प्रखंडो के पत्रकारों ने कहा कि सीओ के खिलाफ पूरे तथ्य के साथ खबर को प्रकाशित किया गया। खबर प्रकाशित होने के बाद से ही सरिया सीओ न्यूज चैनल के पत्रकार आदित्य पांडेय को धमकाने के साथ मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहे है। इसे जाहिर है कि सरिया सीओ द्वारा गलत किया जा रहा है। न्यूज चैनल के पत्रकार के समर्थन में आएं तीनों प्रखंड के पत्रकारों ने डीसी से सीओ के खिलाफ कार्रवाई का मांग किया है। धरने के बाद तीनों प्रखंड के पत्रकारों ने सरिया एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान धरने में रामानंद सिंह, देवाशीष बादल, राज रवानी, उमेश कुमार, सोहन महतो, आसिफ अंसारी, धर्मेन्द्र पाठक समेत कई मौजूद थे। इधर मामले को लेकर सरिया सीओ से उनका लेने का प्रयास किया गया। लेकिन सीओ का मोबाइल नंबर नाॅट रिचेबल था।