पतजंलि योग समिति और भारत स्वाभिमान का संयुक्त आनलाईन प्रशिक्षण शिविर गिरिडीह में शुरु
गिरिडीहः
भारत स्वाभिमान, पतजंलि योग समिति और युवा भारत की और से मंगलवार को आनलाईन सह योग शिक्षक प्रशिक्षक शिविर के छठें चरण का उद्घाटन किया गया। शहर के रेडक्राॅस भवन में सुबह छह बजे हुए आनलाईन शिविर के उद्घाटन में सिविल सर्जन डा. सिद्धार्थ सन्याॅल, राज्य कार्यकारिणी सदस्य चन्द्रहांस, पतजंलि के युवा प्रभारी परमेन्द्र, मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति भी मौजूद रही। शिविर का आनलाईन उद्घाटन के बाद अतिथियों ने द्वीप जलाकर विधिवत शुरु किया। तीनों समितियों की और से आनलाईन शिविर के दौरान भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीनकांत सिंह ने मौके पर मौजूद प्रशिक्षकों से कहा कि वे एक अभियान से जुड़ने जा रहे है। क्योंकि योग ने अब तक करोड़ो को निरोग बनाया है। पतजंलि का प्रयास है कि बगैर किसी शुल्क के हर एक व्यक्ति योग से जुड़कर खुद को निरोग रखे। इसका सपना योग गुरु स्वामी रामदेव जी महाराज ने देखा है। लेकिन इसे पूरा करने में करोड़ो लोग जुटे है।
आनलाईन शिविर में ही जिला प्रभारी नवीनकांत सिंह ने योग की क्रिया के टिप्स भी सिखाएं। जिसमें अनुलोम-विलोम, कपालभांति, भुजगांसन समेत कई क्रिया शामिल थे। शिविर में काफी संख्या में प्रशिक्षक मौजूद थे। इधर शिविर रंधीर गुप्ता, महामंत्री प्रेमलता अग्रवाल, राज्य प्रभारी रामजीवन पांडेय समेत कई मौजूद थे।