अहिवरण, रोटरी और इनरव्हील का संयुक्त रक्तदान शिविर संपन्न
कोडरमा। कोरोना संकट काल में लगभग सभी ब्लड बैंकों में खून की कमी हुई है। साथ ही लोग सरकार के गाइडलाइंस का पालन करते हुए और कोरोना के भय से लोगों को मदद करने के साथ साथ बिना जरुरी कार्य के घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं। इससे आमजनों को हुई दिक्कतों को दूर करने के लिए मंगलवार को द रामेश्वर वैली स्कूल के प्रांगण में अहिवरण वंशज, रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष डॉ आरके दीपक, रेडक्रास के उपाध्यक्ष डाक्टर सुजीत राज उपस्थित थे। अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान करने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होती है। लोग अपनी मानसिकता को बदलें और रक्तदान कर जाने अनजाने लोगों की मदद करें। वहीं डाक्टर सुजीत राज ने कहा कि रक्तदान बताते चलें कि शिविर को रेडक्रास सोसायटी कोडरमा द्वारा तकनीकी सहायता प्रदान किया गया।
अहिवरण वंशज के युवा हमेशा करते हैं रक्तदान : प्रह्लाद
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अहिवरण वंशज के उपाध्यक्ष प्रह्लाद मोदी ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। अहिवरण वंशज के द्वारा हमेशा सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करते हुए जरुरतमंदों को रक्तदान किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि अपने आस पड़ोस, जान पहचान के लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करते रहे।
दीप्तांशु छाबड़ा ने पहली बार किया रक्तदान
रोटरी की अध्यक्ष रितु सेठ ने कहा कि इस रक्तदान शिविर को अहिबरण वंशज रोटरी क्लब कोडरमा और इनरव्हील के द्वारा कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन करते हुए सफल किया गया। उन्होंने कहा कि अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। उन्होंने पहली बार रक्त देने वाले रोटेरियन दीपक छाबड़ा के 18 वर्षीय पुत्र दीप्तांशु छाबड़ा के साथ सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया।
रक्तदान से बच सकती है किसी की जान : माला दारुका
इनरव्हील की अध्यक्ष माला दारुका ने कहा कि रक्तदान हम सबों को करनी चाहिए।यदि आप स्वस्थ हैं, तो रक्तदान करने से बचें नहीं, आपके इस सकारात्मक कदम से किसी की जान बच सकती है। कई बार हॉस्पिटल में खून की कमी पड़ जाती है और ब्लड बैंक के चक्कर लगाते-लगाते बीमार व्यक्ति की जान चली जाती है। जो लोग रक्तदान करते हैं, उनका इस्तेमाल सड़क दुर्घटना का शिकार हुए व्यक्ति, सर्जरी के दौरान, कैंसर और थैलेसीमिया के मरीजों, हिमोफिलीया से पीड़ित लोग, गंभीर रूप से खून की कमी से जूझ रही महिला व बच्चे, लाल रक्त कोशिका की कमी, खून की गड़बड़ी, खून के थक्के की गड़बड़ी से जूझ रहे लोगों पर किया जाता है। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोहित कुमार ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से व्यवस्थित कर सफल बनाया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में अहिवरन वंशज के सदस्य सचिव पंकज कुमार, युवा अध्यक्ष प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष विशाल मोदी, मिडिया प्रभारी कुलदीप कुमार, दीपप्रकाश, पल्लव कुमार, रंजीत वर्णवाल, विक्की, मुरली मोदी, अमर कुमार, अमित बर्णवाल के अलावा रोटरी के सचिव नवीन जैन, महेश दारुका, संगीता शर्मा, कैलाश चैधरी, संदीप सिंहा, अमित कुमार, दीपक छाबड़ा, सिमरनजीत सिंह, सुरेश पिलानिया, इनरव्हील की सचिव आशा गुप्ता, सदस्य रानी कालरा, कृतिका मोदी, निधी पेडिवाल, कंचन भदानी की सराहनीय भूमिका रही।