गिरिडीह में फैलता लॉटरी के अवैध कारोबार का नेटवर्क, झामुमो नेता ने की कार्रवाई का मांग
गिरिडीहः
लॉटरी का अवैध कारोबार एक बार का नेटवर्क गिरिडीह में फैलता जा रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में इस अवैध कारोबार में मजदूर और शिक्षित बेरोजगार युवक भी फंस रहे है। शुक्रवार को झामुमो नेता रॉकी नवल ने डीसी, एसपी और थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर कड़ी कार्रवाई का मांग किया है। इतना ही नही झामुमो नेता रॉकी नवल ने अधिकारियों को दिए ज्ञापन में शहर और ग्रामीण इलाकों के कई स्थानों का जिक्र भी किया है। जहां हर रोज मजदूर और शिक्षित बेरोजगार युवक पहुंच कर अपने मेहनत की कमाई लूटा रहे है। झामुमो नेता की मानें तो गैसिंग कारोबार का दुसरा रुप लॉटरी हुआ। और छोटे-छोटे पर्ची में अलग-अलग रंग के इन लॉटरी की कीमत 10-20 से लेकर 50 और सौ रुपए तक होता है। जिसमें एक तय राशि अंकित होता है। हर रोज ड्रा होने के बाद हार और जीत होता है। झामुमो नेता के अनुसार ग्रामीण इलाकों में लॉटरी का अवैध कारोबार सिहोडीह-सिरसिया इलाके के साथ शहर में गद्दी मुहल्ला में घंटा घर दुकान के समीप होता है। तो दुसरा इलाका व्हीट्टी बाजार में ही नगर भवन टाउन हॉल के सामने एक गुमटी निर्धारित है। जबकि पद्म चाौक में ही बस स्टेण्ड रोड के समीप जूता-चप्पल के बीच एक दुकान से लॉटरी का अवैध कारोबार संचालित है। जबकि मकतपुर-अरगाघाट रोड में ही एक दुकान में इसका अवैध कारोबार तेजी से चल रहा है।