LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गिरिडीह में हुई झारखंड प्रदेश बरनवाल वैश्य महासभा की बैठक

  • कार्यकारिणी समिति का हुआ गठन, सामाजिक एकजूटता पर दिया गया बल

गिरिडीह। श्रीसाईं धाम मार्ग स्थित बरनवाल सेवा सदन में गुरुवार को झारखंड प्रदेश बरनवाल वैश्य महासभा की एक बैठक बरनवाल सेवा समिति के द्वारा आयोजित की गई। बैठक में समिति के प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। बैठक की शुरूआत महाराजा अहिबरण के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर की गई।

इस दौरान कार्यकारिणी समिति का गठन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल, उपाध्यक्ष परमेश्वर मोदी, सीताराम बरनवाल, विष्णु प्रसाद गुप्ता, नवल किशोर प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद बरनवाल, महामंत्री इंद्रजीत लाल बरनवाल, संयुक्त मंत्री अंबिका प्रसाद बरनवाल, पंचानन प्रसाद बरनवाल, नंदलाल बरनवाल, कोषाध्यक्ष सुबोध बरनवाल, मीडिया प्रभारी राजेंद्र लाल बरनवाल बनाए गए। वहीं सदानंद प्रसाद बरनवाल व जयप्रकाश लाल बरनवाल को संरक्षक, लक्ष्मण मोदी को सलाहकार, सूरज कुमार व राजन शशि को प्रचार प्रसार मंत्री का दायित्व दिया गया। कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कुमार बरनवाल, विनय बरनवाल, दिलीप बरनवाल, अर्जुन बरनवाल, उपेंद्र बरनवाल, छोटू लाल मोदी, लक्ष्मी नारायण, राजेश बरनवाल, मनोज बरनवाल, सुभाष चंद्र बरनवाल, संजय कुमार बरनवाल, प्रोफेसर बीएनपी बरनवाल, प्रहलाद प्रसाद बरनवाल, सुधांशु कुमार बरनवाल मनोनीत किए गए। झारखंड प्रदेश बरनवाल युवक संघ के अध्यक्ष पद के लिए रविन कुमार को मनोनीत किया गया। वहीं प्रदेश महिला समिति के अध्यक्ष पद के लिए अगली बैठक में नाम मनोनीत किया जाएगा।

बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने नवगठित समिति की घोषणा करते हुए कहा कि आप सबों के नेतृत्व में समाज का उत्तरोत्तर विकास होगा ऐसी अपेक्षा है। इस दौरान उन्होंने सामाजिक एकजूटता पर भी बल दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons