झारखण्ड प्रदेश पान तॉंती बुनकर विकास ट्रस्ट चला रही है शिक्षा को लेकर जागरूकता अभियान
- पाठकडीह मॉंडल प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के बीच किया शिक्षण समाग्री का वितरण
गिरिडीह। मंगरोडीह पंचायत के पाठकडीह ग्राम में संचालित मॉंडल प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को झारखण्ड प्रदेश पान तॉंती बुनकर विकास ट्रस्ट के द्वारा शिक्षा जागरूकता अभियान सह कॉंपी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के बीच कॉपी, कलम, पेंसिल सहित अन्य शिक्षण समाग्री का वितरण किया गया। इस दौरान इलाके के गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र एवं डायरी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय कुमार प्रसाद एवं मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष संदीप कुमार तांती ने किया। वहीं मौके पर ट्रस्ट के सचिव बहादुर प्रसाद तॉंती, कोषाध्यक्ष बनारसी मरीक सहित कई लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि हम अपने ट्रस्ट के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने का कार्य करेंगें तथा हमें बाबा अम्बेडकर साहब के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेना है। शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हमलोगों के द्वारा इस ट्रस्ट के माध्यम से जरूरतमंदों को शिक्षा के लिए हरसंभव सहयोग करने का प्रयास करेंगें। कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का संचालन करने में हमारी ट्रस्ट को काफी खुशी मिलती है और समाज के बच्चे का इस तरह के कार्यक्रमों से उत्साहवर्धन होता है। कहा कि वर्तमान में हमलोगों के द्वारा प्रखंड स्तर से कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। वहीं स्कूल में शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील मरीक, सचिव सह प्रधानाध्यापक बिनोद कुमार, महामंत्री पिंटु कुमार तॉंती, मंत्री राजेश मरीक, प्रदीप तॉंती, राजेश मरीक, रंजीत मरीक, सौरभ कुमार, बलराम, अमृत मरीक, वार्ड सदस्य यशोदा देवी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।