परीक्षा देने जा रहे छात्र का गिरिडीह के देवरी मंे सड़क हादसे में हुई मौत, दो साथी घायल
गिरिडीहः
गिरिडीह के देवरी में परीक्षा देने जा रहे आंठवी कक्षा के छात्र राजेश दास की मौत गुरुवार को सड़क हादसे के बाद इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गया। वहीं उसका दो साथी ंिसकंदर और अन्य साथी घटना में गंभीर रुप से जख्मी हो गया। मृतक छात्र 15 वर्षीय राजेश देवरी के पतरवाटांड गांव निवासी सरयू दास का बेटा था। और अपने दो साथियों सिकंदर और एक अन्य के साथ परीक्षा देने बाईक से जा रहा था। इसी दौरान तीनों जब देवरी के गादी नदी के समीप पहुंचे, तो राजेश का बाईक से सतुंलन खो गया। और बाईक ने ट्रेक्टर को टक्कर मार दिया। घटना के बाद देवरी पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे स्वास्थ केन्द्र में इलाज के लिए भेजा। लेकिन चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के क्रम में चिकित्सक ने राजेश दास को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके दो और साथियों का इलाज अब भी चल रहा है।