कोडरमा के झारखंड जगुआर के जवान ने गिरिडीह में एक आदिवासी नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, पचंबा थाना में केस दर्ज
गिरिडीहः
झारखंड जगुआर के कोडरमा पुलिस जवान मनीष टुडु द्वारा आदिवासी नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जगुआर का पुलिस जवान मनीष टुडु वैसे तो कोडरमा में पोस्टेड है। लेकिन जगुआर का यह जवान मनीष जमुआ थाना क्षेत्र के सोतराबाद गांव का रहने वाला है। घटना के बाद पीड़िता की मां के आवेदन पर गिरिडीह के पचंबा थाना पुलिस केस दर्ज कर शुरुआती जांच भी कर ली है। और अब पचंबा पुलिस आरोपी जगुआर के जवान को गिरफ्तार करने की प्रकिया में जुटी हुई है। इसकी पुष्टि पचंबा थाना प्रभारी नरेश यादव ने करते हुए बताया कि मामले में पीड़िता का मेडिकल जांच होने के साथ कोर्ट में धारा 144 का बयान दर्ज कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपी जगुआर जवान को दबोचने में जुटी हुई है। इधर पीड़िता की मां ने थाना को दिए आवेदन में बताया कि उनके रिश्तेदार शहर के अलकापुरी और शशांकबेड़ा में एक चिकित्सक है और इसी चिकित्सक के घर कुछ दिन पहले उनकी बेटी गई। तो चिकित्सक के घर रुक गई। इसी दौरान एक दिन शाम को छह बजे उनकी बेटी चिकित्सक के बगीचे में घूम रही थी तो चिकित्सक के घर के पीछे ही आरोपी जगुआर का जवान अपना नया घर बना रहा था। निर्माणाधीन मकान का दीवार फांदकर आरोपी जवान चिकित्सक के बगीचे में घुसा। और उनकी बेटी को अकेला पाकर उसके साथ गलत किया। इस दौरान आरोपी ने उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी देते हुए किसी को नहीं बताने की बात कहा। लिहाजा, उनकी बेटी ने किसी को कुछ नहीं बताया। लेकिन जब उसकी तबीयत खराब होने लगी, तो पीड़िता के परिजन अपने चिकित्सक रिश्तेदार के घर पहुंचे। और पीड़िता से तबीयत खराब होने का कारण पूछा गया, तो पीड़िता ने सारी घटना बताई। इसके बाद पीड़िता की मां ने 12 मई को पचंबा थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराई। वहीं केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा, और 144 का बयान दर्ज कराई।