LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जेबीकेएसएस ने किया बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन

  • ब्राहमण समाज के कई लोगों ने जेबीकेएसएस की ग्रहण की सदस्यता

गिरिडीह। सोनबाद स्थित झुपो देवी इंटर महाविद्यालय के सभागार में बुधवार को जेबीकेएसएस द्वारा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अथितियों को फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया गया। इस दौरान जयराम महतो ने लोकसभा चुनाव के दौरान बूथों पर कार्यरत कार्यकर्ताओं को भी फूल माला पहना कर सम्मानित किया। इस दौरान क्षत्रिय ब्रहमण महासभा के बैनर तले कई लोगों ने जेबीकेएसएस में शामिल हुए। मौके पर जेबीकेएसएस केन्द्रीय कमिटी के मोती लाल महतो, नागेंद्र चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में जेबीकेएसएस के कार्यकर्ता मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेबीकेएसएस अध्यक्ष जयराम महतो ने कहा कि यह पार्टी परिवारवाद की राजनीति करने के लिए नहीं आई है। सभी पार्टियों में पहले लोग खुद मंत्री और विधायक बनते हैं और बाद में उनके बच्चे। लेकिन उनकी पार्टी में ऐसा कुछ नहीं होगा। कहा कि वर्तमान समय में अगर किसी आम आदमी का किसी सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि या किसी बड़े राजनेता से विवाद हो जाते तो आप सभी उनके खिलाफ एफआईआर आसानी से दर्ज नहीं करा सकते है, लेकिन उनके पार्टी के लोग अगर विधायक या मंत्री बनते हैं तो जनता को पूरा अधिकार दिया जाएगा कि अगर वे गलती करे तो उनका कॉलर पकड़ कर उनसे सवाल भी कर सके। कहा कि दो वर्षों के दरम्यान उनके द्वारा जितने भी जन मुद्दे उठाए गए हैं, आज सभी सांसद व नेता उसी मुद्दे को सदन में उठाने का काम कर रहे हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons