LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

झारखंड एकता स्पोर्टिंग क्लब ने किया चार दिवसीय फुटबाल मैच का आयोजन

  • बीडीओ व थाना प्रभारी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह, कहा खेल भावना से खेले मैच

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के खिजुरी पंचायत के दूधपनिया गांव में झारखंड एकता स्पोर्टिंग क्लब द्वारा चार दिवसीय फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। मैच का उद्घाटन खिजुरी मुखिया निर्मला मिश्रा ने फीता काटकर किया। मैच में मुख्य रूप से वीडियो संतोष प्रजापति, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, जिला परिषद रामकुमार रावत उपस्थित थे।

मैच के दौरान वीडियो संतोष प्रजापति ने कहा तिसरी प्रखंड के दूधपनिया गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट किया जा रहा है काफी खुशी की बात है। इस मैच से शरीर और मानसिक विकास होता है इस तरह के खेल हर साल होनी चाहिए जिससे लोगों में उत्साह बनी रहे और हम सभी यह चाहते हैं कि तिसरी प्रखंड के खिलाड़ी प्रखंड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक अच्छा प्रदर्शन करें और जीत हासिल करें।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि गांव में भी फुटबॉल टूर्नामेंट किया जा रहा है, जो बहुत अच्छी बात है। कहा कि खेल को खेल की भावना की तरह खेलें इससे आपस में प्यार और भाईचारा बढ़ता है। आदिवासी समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष सोनू हेमब्रोम ने कहा कि छोटे से गांव में 10 वर्षों से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता रहा है। आप सभी टीम मिलकर खेले और इस खेल प्रतियोगिता को सफल बनाएं। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रहे हैं झारखंड और बिहार दोनों राज्य से शामिल है।

इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, उप प्रमुख बैजू मरांडी, तिसरी मुखिया किशोरी साव, मदन यादव, उपेंद्र साव, अध्यक्ष दिनेश बास्के, कन्हाया सिंह, सचिव एंथोनी हेमब्रोम, संचालक राजकुमार यादव, रॉबिन बास्के मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons