LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

झारखंड कांग्रेस तीर्थंकरों के निर्वाण भूमि गिरिडीह के सम्मेशिखर मधुबन में होगा तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन

भाजपा को जवाब देने की तैयार होगी रणनीति, केसी वेणुगोपाल के साथ प्रर्देश प्रभारी समेत कई दिग्गज होगें शामिल

गिरिडीहः
झारखंड कांग्रेस को मजबूत और हेमंत सरकार में धारदार बनाने की तैयारी प्रर्देश कमेटी ने शुरु कर दिया है। तो इस बार प्रर्देश नेत्तृव ने तीर्थंकरों के निर्वाण भूमि सम्मेदशिखर गिरिडीह के मधुबन को कांग्रेस की मजबूती के लिए चुना। और इसी निर्वाण भूमि से कांग्रेस कई संकल्प लेकर संगठन को आने वाली हर चुनौतियों के लिए तैयार करने की रणनीति भी तैयार करेगी। शुक्रवार को पार्टी के प्रर्देश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ पार्टी के विधायक बंधु तिर्की, मानस सिन्हा, संजय लाल पासवान समेत गिरिडीह कमेटी के कई नेता मधुबन पहुंचे। जहां 20 फरवरी से पार्टी का तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन होना है। इस तीन दिवसीय चिंतन शिविर में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल, झारखंड के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश पांडेय, और सह प्रभारी उमंर सिंगार व प्रर्देश अध्यक्ष समेत प्रर्देश कांग्रेस के कई दिग्गज शामिल होगें।
हालांकि तीन दिवसीय शिविर तीर्थंकरों के निर्वाण भूमि में कहां आयोजित होगा। यह फिलहाल तय नहीं हुआ है। लेकिन प्रर्देश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं में जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य सतीश केडिया, अजय सिन्हा मंटु, बलराम यादव समेत कई नेताओं ने अलग-अलग स्थलों का निरीक्षण किया। प्रर्देश अध्यक्ष से चर्चा के बाद मधुबन में होने वाले तीन दिवसीय शिविर को लेकर जल्द ही स्थल चयन होने की बात कही जा रही है। लेकिन माना जा रहा है कि इस चिंतन शिविर में कांग्रेस उन तमाम मुद्दों पर चर्चा करेगी। जिन मुद्दों और वादों के साथ कांग्रेस ने हेमंत सोरेन को सहयोग देकर सरकार बनाई। क्योंकि सरकार गठन के दो साल बाद भी राज्य में पिछड़ों को 27 प्रतिशत का आरक्षण के साथ स्थानीय नीति और विस्थापन समेत भाषा विवाद के मुद्दे पर कांग्रेस के हाथ अब भी खाली है। लिहाजा, कांग्रेस इन मुद्दों को लेकर अब बगैर रिस्क लिए इन मुद्दों पर तीन दिवसीय चिंतन शिविर पर चर्चा करेगी। और भाजपा के तीखे हमलों का जवाब देने के रणनीति पर ठोस फैसला करेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons