झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी पहुंची डुमरी, चलाया जनसंपर्क अभियान
- कहा आजसू और भाजपा पहले खुद को करे पाक साफ
गिरिडीह। झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी सोमवार को डुमरी पहुंची और झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के साथ डुमरी के कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया। डुमरी के उतरांचल के आदिवासी इलाके के ग्रामीणों से इस दौरान राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने बातचीत करते हुए आदिवासी समुदाय के लोगों से झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को वोट देकर जिताने की अपील की।
कहा की हेमंत सरकार के कार्यकाल में राज्य के जनता की उम्मीद बढ़ती जा रही है। आदिवासी इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाने के बाद राज्य सभा सांसद महुआ माजी ने डुमरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि डुमरी के लोग जगरनाथ महतो को ऐसे ही टाइगर नही बुलाते थे, बल्कि, पूरे इलाके में हुए काम ने जगरनाथ महतो को खास पहचान दिलायी थी। सड़क, बिजली और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्य ने जनता को जगरनाथ महतो को टाइगर नाम दिया। इस दौरान उन्होंने एनडीए पर आरोप लगाते हुए कहा की पहले आजसू और भाजपा को खुद का चरित्र देखना चाहिए, इसके बाद ही दोनांे दलों को किसी पर आरोप लगाना चाहिए।
इधर जनसंपर्क अभियान के दौरान महुआ माजी के साथ जेएमएम नेता राजकुमार महतो, राजकुमार पाण्डेय, कारी बरकात अली, उषा देवी, अजीत माथुर, पंकज महतो, जितेंद्र महतो, सुबोध यादव, छोटू सिंह, मिथलेश महतो समेत कई जेएमएम नेता शामिल थे।