LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्यहेल्थ

देश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय

  • उपायुक्त ने कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड सेंटर में मॉकड्रील

देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कसते हुए कोविड सेंटरों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। शनिवार को बरहमोरिया स्थित कोविड सेंटर और सदर अस्पताल का उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तैयार हो रहे आरटीपीसीआर लैब, पीसीए प्लांट, वार्ड, कोविड जांच केंद्र, समेत अन्य संसाधनों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य महकमा की ओर से उपायुक्त के सामने मॉक ड्रिल करते हुए दिखाया की किस प्रकार से कोविड मरीज मिलने पर कैसे उसे पीपीइ किट पहन कर एम्बुलेंस से सेंटर लाया जाएगा और फिर जांच कर उन्हें जरुरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

मौके पर उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि कोविड के केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसे देखते हुए व्यवस्थाओं का मुआयना किया गया। कहा कि अगर कोरोना के मामले आते हैं तो उसके लिए पर्याप्त तैयारी की गयी है। बताया कि सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons