सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर शिववालयों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़
- हर हर महादेव के जयकारे के साथ किया जलाभिषेक
- उसरी नदी तट पर स्थित दुखहरणनाथ में भव्य रूप से हुआ रूद्राभिषेक
गिरिडीह। पवित्र माह श्रावण की अंतिम सोमवारी को लेकर गिरिडीह के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान भक्तों ने पूरे विधि विधान के साथ बाबा भोले की पूजा अर्चना करते हुए जलाभिषेक किया। खासकर जिला मुख्यालय से करीब 9 किलोमीटर दूर उसरी नदी के तट पर स्थित दुखःहरणनाथ मंदिर के अलावे जिले के झारखंडधाम, बगोदर के हरिहरधाम मंदिर समेत शहरी और ग्रामीण इलाकों के शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
अंतिम सोमवारी को लेकर ही शिव मंदिरों में पूजा अर्चना को लेकर पूजा समितियों की ओर से खास व्यस्था की गई थी। वहीं भक्त भी दिनभर का उपवास रखकर भगवान शिव की आराधना में जूटे हुए थे। इस क्रम में युवाओं व युवतियां के साथ साथ महिलाए व पुरूषों की भीड़ बोल बम के जयकारे के साथ जलाभिषेक किया।
इधर भाजपा नेता विनोद कुमार के द्वारा दुखहरणनाथ मंदिर के प्रांगण में भव्य रूप से रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में भक्त शामिल हुए और श्रद्धाभाव से भगवान शिव की आराधना की। आयोजकों द्वारा बताया गया कि दोपहर बाद प्रसिद्ध गीतकार मनोज तिवारी और प्रिया मल्लिक भजनों के द्वारा भजनों की प्रस्ततुी की जायेगी।