LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जल जीवन मिशन की कार्य योजना को लेकर ग्रामसभा का हुआ आयोजन

गिरिडीह। जलजीवन मिशन के तहत घर घर नल से जल पहुँचाने को लेकर रविवार को जमुआ प्रखण्ड के केन्दुआ पंचायत अंतर्गत ग्राम केन्दुआ में मुखिया मो जिब्राईल अंसारी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम कार्य योजना बनाने, सामाजिक एवं संसाधन मानचित्र बनाने, जनसंख्या के अनुसार जलापूर्ति योजना का चयन करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पश्चिम टोला एवं बीच टोला के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। मुखिया ने मिशन की विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की। इस दौरान जलसहिया सितारा प्रवीण ने कहा कि स्वच्छ जल स्वस्थ जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। ,इसका उचित उपयोग एवं रख रखाव करना आवश्यक है। कहा कि इस योजना में ग्रामीणों की सहभागिता जरूरी है।

ये थे उपस्थित

बैठक में जलसहिया रूकसाना खातून, सरिता देवी, रूबी कुमारी, ग्रामीण फरीद खान, इब्राहीम अंसारी, समीम खान, इमतियाज खान, आसिफ अंसारी, सोनी खातून, साजदा खातून, सुलेमान सेख, आँगनबाड़ी सेविका इसरत जहां, सहिया नाजमा खातून, पारा शिक्षक सहाबुद्दीन आलम, पंचायत समिति सदस्या जमना खातून एवं वार्ड सदस्या तहीरन खातून उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons