कोर्ट के प्रस्तावित प्लाॅट के बाद अब गिरिडीह आईएसआई के जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त कराने का भाजप नेता ने किया मांग
गिरिडीहः
सरकारी जमीनों को भूमाफियाओं से मुक्त कराने का अभियान शुरु होते देख अब गिरिडीह के भारतीय सांख्यिकी संस्थान की जमीन को भी मुक्त कराने की मांग तेज हो गई है। बुधवार को भाजपा के प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव और पूर्व मेयर सुनील पासवान ने प्रेसवार्ता कर कहा कि जब पचंबा के जरीडीह मौजा के प्लाॅट को भूमाफियाआंे से कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। तो भारत सरकार के इस महत्पूर्ण संस्थान को लेकर प्रशासन गंभीर क्यों नहीं। संस्थान के प्लाॅट पर प्रशासन तुंरत चहारदीवारी खड़ा कराना शुरु करें। जबकि भारत सरकार के इस महत्पूर्ण संस्थान में कृषि आधारित कई शोध होते है तो यहां कोर्स करने वाले छात्रों को डिग्री भी दिया जाता है। इतना ही नही इस संस्थान में अभी भी 26 पीएचडी स्काॅलर पढ़ाई कर रहे है। भाजपा नेता साव और पूर्व मेयर ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि एक साजिश के तहत भूमाफिया कुछ सफेदफोश के संरक्षण में इंडियन स्टेटिकल इन्स्टीच्यूट की जमीनों को कब्जा करने के प्रयास में है। जिसे भाजपा कभी सफल नहीं होने देगी। भाजपा नेता ने सदर अचंल के पदाधिकारियों और कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सरकार के इस महत्पूर्ण संस्थान के जमीनों को लूटने का सारा खेल अचंल के पदाधिकारी और कर्मियों के सांठगांठ से हो रहा है। एक बड़ा सिडिकेंट सरकार के इस संस्थान की जमीन को लूटने की दिशा में सक्रिय है। प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा नेता ने पुलिस पर पचंबा के जमीन कारोबारी लोहा सिंह को बेवजह फंसाने का भी आरोप लगाया। पुलिस पर साजिश के तहत लोहा सिंह को गिरफ्तार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब लोहा सिंह के गिरफ्तारी पर स्टे आर्डर है। इसके बाद भी पुलिस उन्हें क्यों परेशान कर रही है। प्रेसवार्ता में भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी मनोज मोर्या, किसान मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश मंडल, भाजपा नेता रामबाबू साव और सुमित साव भी मौजूद थे।