जागो फाउंडेशन के कार्य का टीडीएच ने किया समीक्षा
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के बरवाडीह व गड़कुरा पंचायत में शनिवार को जागो फाउंडेशन व टीडीएच संस्था के द्वारा किये गए कार्यो की समीक्षा की गई। समीक्षा बेंगलोर से आये टीडीएच संस्था के डारेक्टर थॉमस के नेतृत्व में टीम ने की। टीम ने गड़कुरा व बरवाडीह पंचायत के चार गांव के ग्रामीणों से मुलाकात कर जानकारी ली। इस दौरान गांव के लोगों ने डारेक्टर का स्वागत किया। बता दे कि बरवाडीह व गड़कुरा पंचायत में चिन्हित चार गांव चदगो, मझिलाडीह, घंघरीकुरा व गड़कुरा में छात्र व छात्राओं को जागो फाउंडेशन व टीडीएच संस्था ने संयुक्त रूप से साइकिल, ग्रामीणों के बीच मास्क सेनिटाइजर, साबुन, राशन, गाइड, कॉपी, किताब, कम्प्यूटर आदि सामग्री का वितरण किया था। सामग्री के वितरण का उद्वेश्य लाॅकडाउन में बच्चों के शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना था। जागो फाउंडेशन के द्वारा की गई इस पहल से ग्रामीणों में काफी हर्ष है। मौके पर संस्था के अजीम पेरम, नजरुल, बैजनाथ, प्रदीप कुमार, आशीष, शर्मिला सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।