पारा शिक्षकों के लिए जैक ने शुरू की आकलन परीक्षा लेने की तैयारी
- 47016 पारा शिक्षकों को आकलन परीक्षा में होना होगा शामिल
रांची। पारा शिक्षक (सहायक अध्यापक) की आकलन परीक्षा लेने के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने तैयारी शुरू कर दी है। जैक ने झारखंड शिक्षा परियोजना से पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र के सत्यापन की जानकारी मांगी है। ताकि उन्हें परीक्षा में शामिल किया जा सकें। क्योंकि आकलन परीक्षा में वहीं पारा शिक्षक शामिल होंगे जिनके प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। इस परीक्षा में टेट सफल शिक्षकों शामिल नहीं होना होगा।
बताया जाता है कि झारखंड में कुल 61148 पारा शिक्षक कार्यरत हैं। जिनमें से 14042 पारा शिक्षक टेट (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास है। वहीं 47016 पारा शिक्षकों को आकलन परीक्षा में शामिल होना होगा। बताया जाता है कि अब तक लगभग 25 हजार शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। झारखंड शिक्षा परियोजना ने जिलों को प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश दिया है।