नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदार गांवा के सड़क योजना को कर रहे पूरा, आरईओ के पदाधिकारी भी नहीं कर रहे माॅनिटरिंग
गिरिडीहः
गिरिडीह आरईओ के पीएम जीएसवाई फंड डेढ़ करोड़ की राशि से गांवा के नावाडीह और पथलडीहा के बीच निर्माणाधीन सड़क योजना को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के पदाधिकारी कभी योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचते नहीं। ऐसे में ठेकेदार राजेन्द्र मंडल नियमों को ताक पर रखकर योजना को पूरा करने के प्रयास में है। ग्रामीणों के अनुसार गांवा के दो योजनाओं का हाल कमोवेश एक जैसा है। इसमें धनेता मुख्य मार्ग में निर्माणाधीन पुल और सड़क निर्माण में गड़बड़ी फैलाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों के अनुसार सीमेंट का इस्तेमाल ठेकेदार द्वारा सही तरीके से किया नहीं जा रहा है। स्टीमेट के अनुसार सड़क के चाौड़ाई को भी ठेकेदार ने नहीं बढ़ाया है। जबकि दोनों योजना गांवा के लिए बेहद महत्पूर्ण है। इसके बाद विभागीय पदाधिकारियों के मिलीभगत से ठेकेदार सारे नियमों को ताक पर रखकर योजना को पूरा करने के प्रयास में है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से दोनों योजनाओं को लेकर जांच का मांग करते हुए सही तरीके से सड़क निर्माण कराने की बात कही।