LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

अंतराष्ट्रीय श्रीराम कथा वाचक मोरारी बापू ने ग्रामीण इलाकों का किया भ्रमण

  • कलियुग में श्रीराम की भक्ति और उनकी आराधना ही है सारे दुखो का अंत

गिरिडीह। श्री सम्मेद शिखर जी मधुबन में आयोजित श्रीराम कथा के अंतराष्ट्रीय स्तर के कथा वाचक मोरारी बापू से जहां प्रतिदिन मिलने के लिए भक्तों का आना जारी है। वहीं मोरारी बापू भी रोजाना भक्तों से पूरे उत्साह के साथ मिल रहें हैं। इस क्रम में मोरारी बापू मधुबन के ग्रामीण इलाकों का भी भ्रमण कर रहे हैं। गुरुवार की सुबह भी मोरारी बापू आयोजन समिति के लोगों के साथ पीरटांड़ के ग्रामीण इलाकों में भ्रमण करते हुए पहुंचे और ग्रामीणों के बीच भिक्षाटन किया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों के बीच ही सुबह का अल्पाहार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के बीच वस्त्र का भी वितरण किया।

मौके पर अध्यात्म गुरु मोरारी बापू ने ग्रामीणों को अध्यात्म से जुड़ने का सुझाव देते हुए कहा की हर परेशानियों का समाधान सिर्फ भक्ति का मार्ग और अध्यात्म ही है। कहा कि जिसने भी खुद को ईश्वर की भक्ति में डूबो दिया, वो परेशानियों से दूर हो गया। मोरारी बापू ने ग्रामीणों से कहा की इस कलियुग में श्रीराम की भक्ति और उनकी आराधना सारे दुखो का अंत है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons