महिला कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न
- पुरुष वर्ग में गिरिडीह कॉलेज व महिला वर्ग में रामगढ़ कॉलेज ने टूर्नामेंट पर किया कब्जा
गिरिडीह। विनोवा भावे विश्वविद्यालय द्वारा आरके महिला कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का गुरुवार की देर शाम को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। प्रतियोगिता के दूसर दिन सेमीफाइनल व फाइनल मैच हुआ। महिला वर्ग में आनंदा कॉलेज ने संत कोलम्बस को हराकर फाईनल में प्रवेश किया तथा रामगढ़ कॉलेज ने आरके महिला को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं पुरुष वर्ग में मारखम कॉलेज ने रामगढ़ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा गिरिडीह कॉलेज ने जेजे कॉलेज को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया। इस दौरान पुरुष वर्ग में गिरिडीह कॉलेज ने मारखम कॉलेज को हराकर तथा महिला वर्ग में रामगढ़ कॉलेज ने आनंदा कॉलेज को हराकर फाईनल पर कब्जा जमा लिया।
मौके पर बतौर मुख्यअतिथि के रूप में जिला जनसम्पर्क अधिकारी रश्मि सिन्हा, पूर्व प्रचार्या डॉ गीता डे, डॉ पुष्पा सिन्हा व प्रचार्या डॉ मधुश्री सेन सन्याल व गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ मिथिलेश कुमार ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में सौरभ कुमार, विवेक रंजन, चंद्रदेव सिंह, संजय कुमार, इमरान खान, विक्रम कुमार, सुरेश सिंह, भीमसेन महतो तथा महिला कॉलेज की खेल प्रशिक्षिका पूनम कुमारी ने बतौर रेफरी सराहनीय योगदान दिया। वहीं मौके पर प्रोफेसर्स इंचार्ज प्रो सुशील कुमार राय, डॉ निवेदिता, डॉ नीलम, डॉ इंदु, डॉ मुसद्दी, डॉ एनके सिंह, डॉ जटाशंकर, डॉ ज़ामा, डॉ प्रभार, डॉ एमएन सिंह, प्रो सुनील कुमार, डॉ रेखा, प्रो मनीषा, प्रो पूनम, प्रो नम्रता, प्रो रेणुका, प्रो छाया, प्रो कंचन, प्रो संगीता, प्रो शिखा, प्रो पूनम, डॉ रश्मि, प्रो संजय, प्रो किशोर, प्रो दिगम्बर, प्रो सुप्रिया के अलावे सभी शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।