बकरीद को लेकर गिरिडीह के अधिकारियों के साथ प्रशिक्षु आईएएस ने किया बैठक
गिरिडीहः
ईद-उल-अजहा बकरीद पर्व को लेकर गिरिडीह प्रशासन मुस्तैद है। प्रशासन ने बकरीद को लेकर सख्त निर्देश भी जारी कर दिए है। किसी भी सूरत में जिले में प्रतिबंधित पशु वध नहीं हो। लिहाजा, इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की तैयारी जोरशोर से है। मंगलवार को ही सर्किट हाउस में प्रशिक्षु आईएएस उत्कृर्ष कुमार के अध्यक्षता में बैठक हुआ। इस दौरान बैठक में सदर एसडीएम विशालदीप खलखो, सदर अचंलाधिकारी रविभूषण प्रसाद, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस ने मौजूद पदाधिकारियों को कई निर्देश देते हुए कहा कि पर्व के दिन जिला मुख्यालय में प्रवेश करने वाले छह इंट्री गेट बंद रहेगा। किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश शहर में नहीं होगा। प्रशिक्षु आईएएस के निर्देश पर जिला मुख्यालय के बरवाडीह, पपरवाटांड, सिहोडीह, गांडेय के एफसीआई गोदाम के समीप और पचंबा के बुढ़वा अहार तालाब और पचंबा हाई स्कूल के समीप प्रवेश द्वार को बंद रखने का निर्देश दिया गया। पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया कि सदर अनुमंडल क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु वध पर रोक लगा रहेगा। जबकि नगर निगम को त्योहार के एक दिन पहले से पूरे शहर में सफाई कार्य को शुरु करने का निर्देश दिया गया। तो निगम इलाके में सुबह से ही पेयजलापूर्ति को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया। वहीं बिजली विभाग को ही बिजली आपूर्ति समान्य रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में कई ओर पदाधिकारी शामिल हुए।