LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

प्रेरणा साखा ने किया जरूरतमंद बच्चों के बीच कपड़े, जूते, मिठाईयों का वितरण

सतरंगी छटा बिखरे यही प्रेरणा शाखा का उद्देश्य: काजल

कोडरमा। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की इकाई शाखा प्रेरणा झुमरी तिलैया के तत्वाधान में राष्ट्रीय कार्यक्रम आनंद सबके लिए के तहत सोमवार को झुमरी तिलैया के बजरंग नगर स्थित शिव मंदिर के समीप जरूरतमंद बच्चों के बीच कपड़े, जूते, मिठाईयां, बिस्कुट, टॉफी का वितरण किया गया। मौके पर प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष काजल गुप्ता ने कहा कि सतरंगी छटा समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचे यही उद्देश्य शाखा का है। उन्होंने आगे कहा कि महिला शक्ति राष्ट्र शक्ति होती है और इस मिशन के तहत समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों को किया जाता है।

दीपावली की खुशी लोगों के संग बांटना

उन्होंने कहा दीपावली धनतेरस पर भी हर घर में खुशियां बिखरे इसलिए बच्चों के बीच सामग्री का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि मां लक्ष्मी की कृपा एवं महाराजा अग्रसेन का सिद्धांत एक ईंट की प्रथा को जन-जन तक पहुंचाना है। वहीं मंच की उपाध्यक्ष वंदना अग्रवाल, सह सचिव दीपिका शर्मा, कार्यक्रम की परियोजना निदेशक कृतिका मोदी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति अभियान पर ब्रेक लगाना, सामाजिक कुरीतियों के प्रति लोगों के बीच जन जागरण अभियान चलाना ही उद्देश्य है। उन्होंने यह भी कहा कि आनंद सबके लिए के तहत यही सपना पराया सारा दुख अपना को साकार करने के लिए उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons