अवैध शराब के खिलाफ चला छापेमारी अभियान
- एक क्विंटल महुआ जावा व 10 लीटर शराब जप्त कर किया गया नष्ट
- अवैध शराब चुलाई व जुआ के विरुद्ध अभियान रहेगा जारी: राधेश्याम पाण्डेय
गिरिडीह। हीरोडीह थाना अंतर्गत व्यवसायिक मंडी रेम्बा पंचायत स्थित तालाब के समीप खेत में रखे एक क्विंटल महुआ जावा व 10 लीटर शराब को नष्ट कर सनहा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय के नेतृत्व में लगातार अवैध शराब चुलाई, व्यवसाई, जुआरी सहित अवैध कार्यो में संलिप्त अराजक तत्वों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर नकेल कसा जा रहा है। थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय ने कहा कि अवैध कार्य करने वाले के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा।
जुआ खेलने व शराब के सेवन से अपराध में वृद्धि होती हैं। क्षेत्र में जितने भी अवैध शराब चुलाई व जुआ अड्डा, स्थल है चिन्हित कर अभियान के माध्यम से नकेल कसा जा रहा है। अपराधी हमेशा सलाखों के पीछे होंगे। आम जनता से भी सहयोग की अपेक्षा है।
बुद्धिजिवियों ने भी की सराहना
पुलिस की छापेमारी से ग्रामीण बेहद ही खुश है। बुद्धिजीवियो ने कहा कि दुर्गा पूजा से लेकर छठ व दीपावली तक जुआ खेलनेवाले व शराब पीनेवाले माहौल को पूरी तरह प्रदूषित कर देते हैं चोरी की घटना में वृद्धि होती हैं। जुआरियो, शराबियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान अपराध नियंत्रण में कारगर सिद्ध होता है। छापेमारी दल में प्रशिक्षु एस आई दीपक किशोर भारती, एस आई गौरव भगत, ए एस आई ओमप्रकाश सिंह, राम आशीष सिंह, मोनू राम व सशत्र बल मौजूद थे।