LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

प्रेरणा शाखा की बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर चर्चा

  • मीडिया कर्मी को सैनिटाइजर, मास्क और स्टीम मशीन कराया उपलब्ध

गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा की एक बैठक ताह कॉम्लेक्स में हुई। बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में आमंत्रित सभी मीडिया बंधुओं को उपहार स्वरूप सैनिटाइजर, मास्क और स्टीम मशीन दिया गया।

मौके पर शाखा की पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रेरणा शाखा के द्वारा लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि हमारे मीडिया बंधु भी इस संक्रमण के दौरान समाचार संकलन को लेकर पूरे दिन विभिन्न स्थानांे पर जाना आना और लोगों से मिलना जुलना करते है। ऐसे में उन्हें स्वास्थ्य की सुरक्षा की बहुत ज्यादा जरूरत है। उनकी सुरक्षा को देखते हुए ही उन्हें शाखा की ओर से एक पहल करते हुए सैनिटाइजर, मास्क और स्टीम मशीन उपलब्ध कराया गया है।

बैठक को सफल बनाने में अध्यक्ष आशा खंडेलवाल, कविता राजगढ़िया, प्रिया अग्रवाल, रिचा केडिया, मीडिया प्रभारी सरिता मोदी आदि उपस्थित थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons