ताराटांड़ में घर डकैती की प्लानिंग पूर्व नक्सली मिथलेश मंडल ने किया था तैयार, गिरिडीह एसपी ने किया खुलासा, लूटे गए एक लाख नगद समेत दो बाइक बरामद
गिरिडीह
गिरिडीह के ताराटांड़ थाना इलाके के नवादा गांव में खस्सी कारोबारी हेमलाल मंडल के घर डकैती की घटना को अंजाम देने में शामिल चार अपराधी को पुलिस दबोचने में सफल रही। हालाकि इस घटना में शामिल कई और अपराधी अब भी फरार है। घटना के बाद कारोबारी और गृह स्वामी हेमलाल मंडल की पत्नी सविता देवी ने थाना में केस दर्ज कराई थी। इसके बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ बिनोद रवानी के नेतृत्व में थाना प्रभारी मुकेश कुमार और पूरे टीम ने डकैती में शामिल एक पूर्व नक्सली और गांडेय थाना क्षेत्र के मरगोडीह और निवासी मिथलेश मंडल समेत चार अपराधियो को दबोचा है। जबकि ताराटांड़ थाना इलाके के चौरा गांव निवासी मुन्ना प्रसाद वर्मा, पांडेडीह निवासी सब्बीर अंसारी और गांधी नगर गांव निवासी किशोर साव शामिल है। 19 मार्च को हुए घटना के 11 दिन बाद एसडीपीओ बिनोद रवानी के नेतृत्व में पूरी टीम ने पूर्व नक्सली समेत चार अपराधियो को दबोचने में सफलता पाया। तो डकैती में लूटे गए पांच लाख नगद के साथ करीब डेढ़ लाख के सोने के जेवर समेत कई और महंगे समानों के से टीम ने एक लाख तीन हजार नगद रुपए बरामद करने में सफल रही। जबकि लूटे गए नगद राशि में से अपराधियो ने तुरंत एक बाइक की खरीदारी किया था। और इसे भी बरामद कर लिया गया है। तो खस्सी कारोबारी के घर घटना को अंजाम देने के दौरान पूर्व नक्सली समेत अपराधियो ने जिस बाइक का इस्तेमाल किया थाए उस अपाची बाइक के साथ अपराधियो द्वारा इस्तेमा किए गए दो मोबाइल फोन को भी बरामद किया गया।
इधर एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया की घटना को पूर्व नक्सली मिथलेश मंडल के नेतृत्व में अपराधियो ने अंजाम दिया था। खुद मिथलेश मंडल ने खस्सी कारोबारी के घर की रेकी कराया था। इसके बाद कब और कैसे घटना को अंजाम दिया जाना है इसकी प्लानिंग भी मिथलेश मंडल ने बनाया था। बताते चले की पूर्व नक्सली मिथलेश मंडल के खिलाफ नक्सल और अपराध से जुड़े 19 केस दर्ज है। इसमें सुंदर पहाड़ी में दो केस तो पीरटांड़ थाना में 17 सीएलए एक्ट समेत कई और थानों में केस दर्ज है। वही मुन्ना प्रसाद वर्मा के खिलाफ भी गिरिडीह के अहिल्यापुर, गांडेय और बेंगाबाद में भी केस दर्ज है। जबकि किशोर साव के खिलाफ भी चाईबासा, गोलमुरी और सरिया में केस दर्ज है।