LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

इंकलाबी नौजवान सभा का विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

  • सरकारी योजनाओं को सही लाभुको तक पहुंचाने की की मांग

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के ब्लॉक परिसर में इंकलाबी नौजवान सभा और अखिल भारतीय किसान महासभा तिसरी के द्वारा संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और मांगे पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन कार्यक्रम किया गया।
धरना को संबोधित करते हुए माले नेता मंटू शर्मा ने कहा प्रखंड ही नहीं कई पंचायतों मे घुसखोरी एवं भ्रष्टाचार की सीमा बढ़ रही है। विधवा/वृद्धा पेंशन कैंप लगाकर ऑन द स्पॉट स्वीकृत किया जाए। प्रखंड अंतर्गत आवास प्लस सूची से हटाए गए गरीबों के नाम को पुनः जोड़ा जाए। प्रधानमंत्री आवास के प्राथमिकता सूची की जांच कर अयोग्य लाभुकों का नाम हटाकर योग्य लाभुकों को आवास देने की गारंटी किया जाए। साथ ही मनरेगा के तहत पशु शेड में विधायक बाबूलाल मरांडी के अनुशंसा पर स्वीकृत किए गए योजनाओं की जांच कर अयोग्य लाभुकों के पशु शेड अस्वीकृत कर योग्य लाभुकों को दिया जाए।


कहा कि उक्त मांगों को लेकर अनिश्चिकालीन का कार्यक्रम किया जा रहा है। बावजूद इसके उच्च पदाधिकारी नहीं आये तो अनिश्चितकालीन ही नहीं आमरण अनशन को सभी बाध्य होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भोला साव एवं संचालन उपेंद्र शर्मा ने किया। वहीं कार्यक्रम में किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर यादव, इंनौस प्रखंड सचिव धर्मेंद्र यादव, भोला साव, प्रकाश यादव, सनाउल्लाह अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, रामजीत मुर्मू, विकास कुमार यादव, रमेश साव, मोहम्मद अनवर, आलोक यादव, बसीर अंसारी एवं छोटी आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons