LatestNewsझारखण्डराज्य

इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन के सदस्य पहुंचे नेत्रहीन व मूकबधिर विद्यालय

  • लजीज व्यंजनों के साथ ही केक खिलाकर मनाया बाल दिवस
  • बच्चों के हेलथ चेकअप के साथ ही मुहैया कराया आवश्यक सामान

गिरिडीह। बाल दिवस के मौके पर इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन के सदस्य सोमवार को नेत्रहीन और मुक बधिर विद्यालय पहुंचे और बच्चों के लिए हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान बढ़ती ठंड को देखते हुए ब्लाइंड स्कूल के बच्चों के बीच मफलर, स्वेटर और मोजे बांटे गए। साथ ही बच्चों को पूरी सब्जी मिठाई एवं केक भी खिलाया गया। बच्चों के इस्तेमाल के लिए नहाने का साबुन, टूथ ब्रश, टूथपेस्ट, हैंड वास और बड़ी बच्चियों के लिए सैनिटरी पैड्स दिए गए।

इस दौरान डॉ शीतल गौरी सरिया द्वारा डेंटल चेकअप और ओरल कैंसर पर अवेयरनेस स्टॉक दिया गया। वही प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी ने बच्चों को हैंड वॉश के महत्व को समझाने के साथ ही बच्चों का हीमोग्लोबिन टेस्ट और ब्लड ग्रुप टेस्ट किया गया और जिन बच्चों का हिमोग्लोबिन कम था उन्हें आयरन टेबलेट भी दिए गए।

मौके पर क्लब की प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी, वॉइस प्रेजिडेंट सुमन गौरी सरिया, सेक्रेटरी सोनाली तरवे, ट्रेजरर कविता राजगढ़िया, एडिटर सुनिति आनंद, लक्ष्मी शर्मा, बेला जलान, संगीता बसईवाला, सरिता बसईवाला, मनीषा कपिसवे, तनूजा भूषण सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons