27 को बंदी को लेकर इंकलाबी नौवजवान सभा ने किया क्षेत्र भ्रमण
- लोगों से भारत बंद का पुरजोर तरीके से समर्थन देने का अहवान
गिरिडीह। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत 27 सितंबर संपूर्ण भारत बंद के समर्थन में शुक्रवार की देर शाम इन्कलाबी नौजवान सभा ने गिरिडीह के गादी श्रीरामपुर और बरवाडीह में माले के उज्ज्वल साव ने जनसंपर्क अभियान चलाते हुए नुक्कड़ सभा किया और ग्रामीणों से 27 सितंबर के ऐतिहासिक भारत बंद में अपने पारंपरिक कृषि के साजो सामान से लैश होकर शामिल होने की अपील की। कहा कि 27 सितम्बर में होंने वाले भारत बंद में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले।
मौके पर मुख्य रूप से इनौस जिला उपाध्यक्ष सोनु पांडेय मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉमरेड शौकत कर रहे थे। कॉमरेड सनातन साहू ने मंच संचालन किया। जबकि मौके पर कुवश कुमार कुशवाहा, राहुल राज मंडल, मो0 सहजाद अंसारी, मो0 सरफराज, मो0 सल्लाउद्दीन, सुरेश राम, सोनू रवानी, मो0 मजबूल, मो0 आजाद, मो0 सोकत अली, मो0 रियाज, रतन विश्वकर्मा, पवन दास, मो0 इंतेखाब, दिनु दास, जीतन दास, सिकंदर रजवार, मो0 कलाम, शेख बाबुजान, मो0 अलाउद्दीन आदि उपस्थित थे।