बजट पेश: ममता को उकसाने के लिए लगाया जय श्रीराम का नारा
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उकसाने के लिए भाजपा सदस्यों ने फिर से जय श्रीराम के नारे लगाये। वित्त मंत्री अमित मित्रा की तबीयत खराब होने की वजह से इस बार ममता बनर्जी ने जैसे ही बजट पेश करने के लिए सदन में बोलना शुरू किया, विपक्षी दल हंगामा करने लगे। थोड़ी देर बाद भाजपा, वाम दलों और कांग्रेस ने सदन से बायकॉट कर दिया। भाजपा विधायकों ने विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्यपाल जगदीप धनखड़ को सदन में आमंत्रित नहीं करने को लेकर हंगामा किया।
गौरतलब है कि चुनाव पूर्व इस बजट पर लोगों की निगाहें जमी हुई हैं। सदन में ममता बनर्जी ने भाजपा पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा संसदीय परंपरा का पालन नहीं कर रही है। बंगाल ने कोरोना के साथ तूफान का कहर भी झेला। बंगाल के लोगों ने मुश्किल वक्त में साहस दिखाया। बंगाल में विदेश से भी निवेश आया है और इसे हम और बढ़ाएंगे। ममता ने कहा कि 100 दिन काम देने में बंगाल नंबर वन रहा है। इस बार बंगाल पूरे देश का केंद्र होगा। लोगों की बेहतरी के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभिभाषण के दौरान ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस फोर्स में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नाम पर एक नई बटालियन की स्थापना की घोषणा की। यह बटालियन नेताजी बटालियन के नाम से जाना जाएगा। ममता बनर्जी ने राज्य के कृषक बंधु योजना के तहत किसानों के भत्ते में वृद्धि की घोषणा की है। अब किसानों को योजना के तहत 5 हजार रुपये प्रति एकड़ के बजाय 6000 रुपये मिलेंगे। साथ ही सरकार ने नए कॉमन किचन स्कीम के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। इस स्कीम के तहत आम रसोई खोली जाएगी, जहां बेहद मामूली दर पर खाना उपलब्ध कराया जाएगा।