गुमगी बाईपास के पास वन विभाग की जमीन पर हो रहा है अतिक्रमण, बनाए जा रहे है पक्के मकान
- कुछ दिन पूर्व मिट्टी काटने पर वन विभाग ने की थी कार्रवाई
गिरिडीह। जिले के तिसरी थाना अंतर्गत गुमगी बाईपास व बाजार के पास मुख्य सड़क किनारे पुराना वन विभाग के कार्यालय के पास बेशकीमती जमीन का अतिक्रमण स्थानीय लोगांे के द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान वन विभाग की जमीन पर धड़ल्ले से मकान भी बनाए जा रहे है।
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो वन विभाग के मिलीभगत से कई घर पूर्व से बनाया गया और बदस्तूर निर्माण कार्य जारी है। बाईपास मुख्य सड़क किनारे करकट व बॉस बल्ली से घेर कर अतिक्रमण कर रातों रात निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में विभाग के प्रति नाराजगी व्याप्त है।
ग्रामीण रविन्द्र यादव ने कहा कि बाईपास रोड के किनारे बांया तरफ पहाड़ी क्षेत्र वनविभाग की जमीन है। कुछ माह पूर्व इस जगह पर जेसीबी से मिट्टी काटने पर वनविभाग के तिसरी टीम द्वारा वनविभाग की जमीन पर खुदाई करने के आरोप में जेसीबी जप्त की गई थी। जबकि गुमगी के सफिर उद्दीन अंसारी व उनके लोगों द्वारा पक्का मकान वन विभाग की जमीन पर पर्दा डाल कर ईंट से दीवाल खड़ा की जा रही है। यही नही गुमगी के मुख्य बाजार रोड से बाईपास रोड तक पहाड़ को काट कर धीरे धीरे अतिक्रमण किया जा रहा है।
इधर सफिर उद्दीन अंसारी ने पूछने पर कहा कि वह जमीन उनकी है। जबकि रेंजर अनिल कुमार राम का कहना है कि उक्त जमीन वन विभाग की नही बल्कि अंचल की जमीन है।