इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने नगर थाना में कराया शेड का निर्माण
- महिला कॉलेज में सोशल जस्टिस फॉर वूमेन पर किया संगोष्ठी का आयोजन
गिरिडीह। इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा गिरिडीह नगर थाना के अंदर एक शेड बनवाया गया है। जिसका उद्घाटन गुरुवार को क्लब के इंस्टॉलेशन सिरोमनी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई पीडीसी सरिता प्रसाद और क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। साथ ही उन्होंने क्लब के द्वारा किए गए इस पहल की सराहना की।
शेड के इनॉग्रेशन के बाद आर के विमेंस कॉलेज में सोशल जस्टिस फॉर वूमेन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर वक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार गौतम, आरके महिला कॉलेज की रिटायर प्रिंसिपल पुष्पा सिन्हा, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, महिला एवं बाल कल्याण विभाग की अल्का हेम्बॉम व कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मधुश्री सन्याल शामिल हुए और उन्होंने कई अहम जानकारियां दी।
कार्यक्रम के दौरान क्लब की प्रेसिडेंट सुमन गौरीसरिया, इमीडिएट पास प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी, वाइस प्रेसिडेंट सोनाली तरवे, सेक्रेटरी कविता राजगढ़िया, आईएसओ स्मृति आनंद ट्रेजरर राखी झुनझुनवाला, एडवोकेट सुनीता शर्मा, उषा डोकानिया, रश्मि गुप्ता, दीप्ति सिन्हा, सुनीता बरनवाल, रिया अग्रवाल, पूनम शाहबादी, सुषमा सिन्हा, पायल गुटगुटिया सहित कॉलेज की काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।