उद्योगपति प्रदीप अग्रवाल और उनके बेटे को अज्ञात स्कॉर्पियो ने किया कुचलने का प्रयास
- भुक्तभोगी ने नगर थाना को दिया आवेदन, जांच में जूटी पुलिस
गिरिडीह। गिरिडीह के इलेक्ट्रिक उपकरणों के प्रसिद्ध कारोबारी प्रदीप अग्रवाल और उनके बेटे निशांत अग्रवाल पर अज्ञात वाहन चालक ने स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। शहर के बड़े उद्योगपति और उनके बेटे के साथ हुए घटना के दूसरे दिन रविवार को इस घटना की चर्चा पूरे शहर में बनी हुई है। लोगांे ने घटना को लेकर कड़े शब्दो में निंदा करते हुए कहा की उद्योगपतियों पर ऐसी घटना ने भय का माहौल पैदा कर दिया है। इस दौरान भुक्तभोगी उद्योगपति और उनके बेटे ने गिरिडीह नगर थाना में आवेदन देकर कारवाई का मांग किया है।
घटना शनिवार की देर रात करीब पौने 10 बजे की है। जब दोनांे पिता पुत्र शहर के मकतपुर में संचालित प्रदीप इलेक्ट्रिक के शोरूम से स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान जब दोनांे बरगंडा स्थित घर जाने के लिए दरवान चौक मोड़ से मुड़ना चाहा, तभी मोड़ पर नया पुल की ओर से आ रहे एक स्कॉर्पियो ने पिता पुत्र के स्कूटी को कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान दोनांे खुद को बचाते हुए जब स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान स्कॉर्पियो ने दुबारा स्कूटी को रौंदने की कोशीश करते हुए वहां से फरार हो गया। इधर भुक्तभोगी से मिले आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।