शहर के कर्बला रोड के निर्माणाधीन मकान में लगी आग, चार लाख का नुकसान
- घर में रखे ई रिक्शा के साथ दो बाइक जला
गिरिडीह। शहर के कर्बला रोड के समीप शिव मंदिर गली के एक निर्माणाधीन मकान में आग लगने से करीब चार लाख का नुकसान हो गया। इस घटना में घर के अंदर रखे ई रिक्शा के साथ दो बाइक और एक स्कूटी जल गई। निर्माणाधीन मकान प्रदीप कुमार का बताया जा रहा है। वैसे आग लगने की वजह स्पष्ट नही हो पाई है।
प्रदीप कुमार मकान बना रहे थे, तो पूरा परिवार इसी निर्माणधीन मकान के बगल दूसरे मकान में रह रहे थे। लिहाजा, निर्माणधीन में प्रदीप कुमार बाइक और रिक्शा रखते थे। लेकिन निर्माणधीन में आग लगने की एक वजह शॉर्ट-सर्किट होने की बात सामने आ रही है। वैसे हैरानी की बात ये भी है कि निर्माणधीन मकान में आग लगने की भनक तक किसी को नही मिली। रविवार की सुबह जब प्रदीप नए मकान पहुंचा तो देखा की घर के भीतर पूरा हिस्सा आग के चपेट में है और दोनो बाइक के साथ ई रिक्शा भी जल चुका था। इधर आग लगने की जानकारी स्थानीय लोगो को मिलने के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। और लोग आग बुझाने में जुट गए।