LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

धारा 144 के बीच गिरिडीह में किसान मंच के नेता कर रहे थे प्रदर्शन

  • पुलिस जवानों ने कॉलर पकड़ कर ले गए थाना, समर्थकांे को भी खदेड़ा

गिरिडीह। धारा 144 के बीच प्रदर्शन करना किसान मंच के नेता अवधेश सिंह और उसके समर्थको को महंगा पड़ गया। जब मंच के नेता अपने समर्थको के साथ जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नया समाहरणालय भवन जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस जवान वहां आ धमके और किसान मंच के नेता अवधेश सिंह का कॉलर पकड़ कर उठाते हुए थाना ले गए। इस दौरान उसके समर्थको को भी जबरन उठाया गया।

जानकारी के अनुसार मंच के नेता और उसके समर्थको से इस दौरान पुलिस सख्ती से पेश आई। हालांकि मंच के नेता ने इस दौरान प्रदर्शन को लेकर सफाई भी देते दिखे। लेकिन उनके सफाई का कोई असर पुलिस पर नही पड़ा और पुलिस जवानों ने अवधेश सिंह को थाना की गाड़ी में बिठाते हुए धारा 144 के उल्लघंन के आरोप में थाना ले गए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons